Skip to main content
शिव शंकरी धाम में मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि
सुप्रीम टीम समाचार अंकित सिंह संवाददाता चुनार मीरजापुर।
चुनार मिर्जापुर। विधानसभा चुनार के कैलहट स्थित शिवशंकरी धाम में विधानसभा चुनार के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया एवं उनके सिद्धांतों विचारों पर आगे बढ़ चढ़कर अनुसरण करने का संकल्प लिया। सपाइयों ने मिलकर एक दूसरे के साथ समाजवादी विचारधारा को आगे समाज में बढ़ाने का संकल्प लिया इस बैठक का संचालन सुशील यादव अध्यक्ष जमालपुर और अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष आशीष यादव जी एवं रामराज सिंह पटेल जी ने किया। साथ में तीनों ब्लाकों के अध्यक्ष घनश्याम विश्वकर्मा, पवन श्रीवास्तव, विधानसभा उपाध्यक्ष बृजेश यादव, शिवपूजन यादव, रामदास भारती, रमेश सिंह स्वामी, निजाम भाई, संतोष यादव, अप्रवल यादव, बजरंगी पाल और सैकड़ों समाजवादी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment