लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के अन्तर्गत जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
आजमगढ़ 31 अक्टूबर-- लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के अन्तर्गत जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। उक्त दौड़ का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्रा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से खिलाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। यह दौड़ कलेक्ट्रेट भवन से प्रारम्भ होकर चैक होते हुए पहाड़पुर तिराहे से आकर सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ परिसर में समाप्त हुई। उक्त दौड़ में 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
दौड़ समाप्त होने के पश्चात् स्टेडियम परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय एकता शपथ में राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए एवं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अपना योगदान करने की सत्यनिष्ठा से संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री ए0के0 पाण्डेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री राजनेति सिंह, समस्त प्रशिक्षक अवधेश कुमार यादव, अरविन्द कन्नौजिया, नागेन्द्र, मो0 इरफान, विष्णुलाल, कार्यालय स्टाफ लालचन्द चैहान, अनुपम प्रजापति, अबु सैफ सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment