Skip to main content
अतरौलिया। विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई जयंती।
अतरौलिया। विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई जयंती। बता दें कि अतरौलिया स्थित कन्या कमपोजिट विद्यालय प्रथम में आज वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई, जिसमें सर्वप्रथम रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किया गया, तत्पश्चात रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार रखे। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती नीलम ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजी हुकूमत से डटकर सामना किया। विकट परिस्थितियों में भी अपने साहस को कम नहीं होने दिया और डटकर अंग्रेजों का सामना किया। लोगों को रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेने की जरूरत है जिन्होंने देश के लिए अंग्रेजों से डटकर मुकाबला किया ।इस मौके पर ए आर पी राजकुमार, सुरेंद्र यादव, विजय यादव, हरेंद्र यादव, किरन वाला सिंह ,पूजा जायसवाल, हिमानी यादव, श्वेता ,प्रीति जायसवाल, सेमराज प्रजापति, सुधीर पांडे, जय नाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment