Skip to main content
आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव के पास रविवार की देर शाम को मऊ से दिल्ली जा रहे लग्जरी बस ने एक बाइक को चपेट में ले लिया
आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव के पास रविवार की देर शाम को मऊ से दिल्ली जा रहे लग्जरी बस ने एक बाइक को चपेट में ले लिया घटना के बाद तेज रफ्तार बस के पहिए में बाइक फस गई वही बाइक सवार बुरी तरीके से जख्मी हो गए इसके बाद तेज रफ्तार बस बाइक को घसीटते हुए करीब 100 मीटर तक गई इस दौरान लगातार चिंगारी निकलती रही और इसके बाद बस में भी आग लग गई घटना के चलते पूरे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में लोग कूदकर चलती बस से भागने लगे इसमें भी 3 लोग घायल हुए हैं वही जब बाइक सवार दोनों युवकों के पास लोग पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी उनके पास से मौजूद गाजर से और मोबाइल से उनकी शिनाख्त रविंद्र और पिंटू निवासी गण कप्तानगंज के रूप में की गई दोनों की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई वहीं अप्पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया भी पहुंच गए उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया बस पूरी तरह से जल चुकी है यात्री सकुशल बचाए जा चुके हैं जो लोग जख्मी हैं उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Comments
Post a Comment