आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव के पास रविवार की देर शाम को मऊ से दिल्ली जा रहे लग्जरी बस ने एक बाइक को चपेट में ले लिया




 




आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव के पास रविवार की देर शाम को मऊ से दिल्ली जा रहे लग्जरी बस ने एक बाइक को चपेट में ले लिया घटना के बाद तेज रफ्तार बस के पहिए में बाइक फस गई वही बाइक सवार बुरी तरीके से जख्मी हो गए इसके बाद तेज रफ्तार बस बाइक को घसीटते हुए करीब 100 मीटर तक गई इस दौरान लगातार चिंगारी निकलती रही और इसके बाद बस में भी आग लग गई घटना के चलते पूरे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में लोग कूदकर चलती बस से भागने लगे इसमें भी 3 लोग घायल हुए हैं वही जब बाइक सवार दोनों युवकों के पास लोग पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी उनके पास से मौजूद गाजर से और मोबाइल से उनकी शिनाख्त रविंद्र और पिंटू निवासी गण कप्तानगंज के रूप में की गई दोनों की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई वहीं अप्पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया भी पहुंच गए उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया बस पूरी तरह से जल चुकी है यात्री सकुशल बचाए जा चुके हैं जो लोग जख्मी हैं उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Comments