अतरौलिया ।शिकार होटल में लगी आग ,दुकान का सारा सामान जलकर हुआ खाक, पीड़ित ने लगाया गंभीर आरोप।

अतरौलिया ।शिकार होटल में लगी आग ,दुकान का सारा सामान जलकर हुआ खाक, पीड़ित ने लगाया गंभीर आरोप।
ब्यूरो रिपोर्ट आकाश मोदनवाल

 बता दें कि थाना क्षेत्र के थिरइपट्टी  ईट भट्ठे के पास शिकार होटल संचालित होता था जहां बीती रात लगभग 11:00 बजे अज्ञात कारणों से होटल की मंडई में आग लग गई। शिकार होटल के ठीक सामने ही एक अन्य मंडई में भी आग लगी जिसमें सारा सामान जलकर खाक हो गया। होटल संचालक शंभू पुत्र मुन्नर निवासी कंतालपुर ने आरोप लगाया कि मेरी थिरई पट्टी ईट भट्ठे के बगल में मीट होटल की दुकान दुकान है 
जिसपर भोजन बनाकर मेरे द्वारा अपना व परिवार का जीवन यापन किया जाता था ।13 दिसंबर को सायं 7:00 बजे सिपाल पट्टी गांव निवासी मनबढ़  द्वारा उधार पैसे मांगने को लेखर वाद विवाद हुआ जिसमें मनबढ़ों ने मंडई जला देने तथा सामान उठा ले जाने की धमकी दी थी। बीती रात लगभग 11:00 बजे होटल की मंडई में आग लग गई जिसके कारण मंडई में रखा होटल का सारा सामान जलकर खाक हो गया और दुकान में रखा बर्तन आग लगाने वाले लोग उठा ले गए। आगजनी के कारण लगभग ₹45 हज़ार का भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर दे दी गई है । थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Comments