दुकानदार से गुंडा टैक्स मांगने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, अतरौलिया थाने पर दर्ज है पांच मुकदमे
ब्यूरो रिपोर्ट आकाश मोदनवाल
बता दें कि पीड़ित वादी शुभम कसौधन पुत्र दिलीप कुमार व राहुल पुत्र बबलू गुप्ता ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया था कि की दुकान पर पहुंच कर मो0 दाउद पुत्र महमूद निवासी खानपुर फतेह ठेले पर पहुँचकर भूजा चना व फुलकी खाया तथा पैसा मांगने पर गाली देते हुये कहा कि यह मेरा एरिया है इधर दुकान लेकर आओगे तो गुण्डा टैक्स देना होगा तथा ठेले का सामान तितर-वितर कर किया, विरोध करने पर मार-पीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 16.12.22 को थाना अतरौलिया पर वादी शुभम कसौधन उपरोक्त की लिखित सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 397/22 धारा 386/323/504 IPC थाना बनाम मो0 दाउद सिंह उपरोक्त के पंजीकृत किया गया। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर उप निरीक्षक प्रभातचन्द्र पाठक मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्त मो0 दाउद पुत्र महमूद के घर दबिश दिया तो अभियुक्त घर के पास मौजूद मिला। कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 10.30 बजे कस्बा अतरौलिया से हिरासत पुलिस में लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त दाऊद के खिलाफ अतरौलिया थाने पर पांच निम्नलिखित मुकदमे दर्ज हैं।
1. मु0अ0सं0 10/21 धारा 307/504/506 IPC थाना अतरौलिया आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 11/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अतरौलिया आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 219/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अतरौलिया आजमगढ़
4. मु0अ0सं0 371/22 धारा 323/325/504/506 IPC थाना अतरौलिया आजमगढ़
5. मु0अ0सं0 397/22 धारा 386/323/504 IPC थाना अतरौलिया आजमगढ़
Comments
Post a Comment