अतरौलिया। मेडिकल स्टोर जांच करने पहुंची टीम तो दुकान बंद कर भाग गए दवा विक्रेता।

अतरौलिया। मेडिकल स्टोर जांच करने पहुंची टीम तो दुकान बंद कर भाग गए दवा विक्रेता।
ब्यूरो रिपोर्ट आकाश मोदनवाल

बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अमर शहीद राजा जय लाल सिंह 100 शैय्या जिला चिकित्सालय के गेट पर बगैर लाइसेंस के संचालित हो रही मेडिकल स्टोर पर जिले की टीम ने सोमवार को शिकायत मिलने पर जांच के लिए पहुँची तो सभी मेडिकल स्टोर संचालन करने वाले सटर बंद कर दिए। सीएमओ के निर्देश पर ड्रग इस्पेक्टर जांच करने पहुंची थी। दवा के दुकानों की जांच होने की सूचना से दवा व्यवसाईयों में हड़कंप मच गया। ज्यादातर लोग दुकान को बंद करके फरार हो गए। यह स्थिति ना केवल अस्पताल के गेट पर रही, बल्कि बुरे बाजार की भी ज्यादातर दवा की दुकानों में ताला मारकर दुकानदार फरार हो गए। ज्ञात हो कि ड्रग इंस्पेक्टर का काम सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में दवाइयों की जाँच करना, दवाई या औषधि मैन्युफैक्चरिंग उद्योग और दवाई की होलसेल व रिटेलर दुकान की जाँच करना।दवाई दुकान या मेडिकल की लाइसेंस जाँच करना आदि है। ड्रग इंस्पेक्टर की आने की सूचना मिलते ही मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर पहले ही फरार हो गए इस दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप रहा।

Comments