ग्राम सभा बकेश में रात को हुई सतीश मौर्य के घर चोरी
संवाददाता बरदह आजमगढ़
बरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बकेश में सतीश मौर्या पुत्र स्वर्गीय मेल्हू मौर्या के नए घर पर रात में हुई चोरी। सतीश मौर्या ने बताया कि मैं अपने नए वाले घर पर जो रोड पर है वहां कम रहता था और पुराने घर जाकर सोता था।
हर शाम की तरह मैं एक शाम मैंने रोड पर बने घर पर ताला लगाकर अपने दूसरे कच्चे मकान में सोने चला गया। सुबह जब मैं अब नए घर को आया और नए घर का चैनल खोल कर देखा तो दरवाजे का ताला तेज धार औजार से काटकर नीचे फेका हुआ था, सतीश मौर्या ने बताया कि दरवाजा खोल कर देखा तो 2 ड्रम का चावल चोर ताला तोड़कर उठा ले गए थे, आगे देखा तो कुछ बर्तन व बक्से का ताला तोड़ नकदी ₹10,000 रुपए, वा तीन सोने की अंगूठी, एक सोने की सिकड़ी, दो कान के झालर, एक सोने की मांग टीका , चांदी की 3 जोड़ी पायल, एक कमर करधन गोदरेज का अलमारी तोड़कर उठा ले गए थे। सतीश मौर्या ने बताया कि यह काम हमारे गांव के किसी व्यक्ति का है और कहा कि कम से कम हमारे गांव के प्रधान हमारा कुछ सहयोग करें प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि कठोर से कठोर उचित कार्यवाही की जाए, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और कहा कि जल्द से जल्द कार्रवाई होगी।
Comments
Post a Comment