अतरौलिया। विद्युत चेकिंग अभियान में काटे गए 10 घरों के कनेक्शन, ₹50 हज़ार की हुई राजस्व वसूली।.

अतरौलिया। विद्युत चेकिंग अभियान में काटे गए 10 घरों के कनेक्शन, ₹50 हज़ार की हुई राजस्व वसूली।.
ब्यूरो रिपोर्ट आकाश मोदनवाल 
 बता दें कि आज सोमवार को अवर अभियंता सुधाकर यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत अतरौलिया व भोराजपुर कला गांव में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया ।
चेकिंग अभियान के दौरान विद्युत चोरी में पाए गए 10 घरों के कनेक्शन विच्छेदन किए गए तो वही नगर पंचायत समेत ग्रामीण इलाकों से लगभग ₹50 हज़ार की राजस्व वसूली भी की गई। विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान हड़कंप मचा रहा ।
बता दें कि विद्युत भार को कम करने के लिए अवैध रूप से चलाए जा रहे कनेक्शन को जाँचा गया वही लोगों से बिजली बिल समय से भुगतान करने की अपील की गई तथा बकाया बिजली बिल का भुगतान भी कराया गया। विद्युत उपखंड अतरौलिया द्वारा लगातार नगर व ग्रामीण अंचलों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाकर विद्युत चोरी रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर अवर अभियंता व विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।









Comments