अतरौलिया। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान शुरू हो गया है।
इस दौरान मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि 17 जिलों में शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे।गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के लिए आज सोमवार की सुबह आठ बजे से ब्लॉक परिसर में मतदान शुरू हो गया है। मतदान बूथों पर शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं,
अंदर जाने के लिए वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है तो वही गेट पर ही पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद है, जो मतदाताओं के पहचान पत्र जांचने के उपरांत ही अंदर जाने दे रहे हैं। मतदाताओं के लिए कोविड- सुरक्षा को लेकर सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था की गई है।
Comments
Post a Comment