दीनानाथ साहू के आवास ठेकमा पर गाँधी ज़ी का मनाया गया पुण्यतिथि !

दीनानाथ साहू के आवास ठेकमा पर गाँधी ज़ी का मनाया गया पुण्यतिथि !
सुप्रीम टीम समाचार संवाददाता ठेकमा आजमगढ़ 


युवा नेता दीनानाथ साहू ने सैकड़ो युवाओं के साथ अपने आवास ठेकमा में महात्मा गाँधी ज़ी का पुण्यतिथि मनाया ! महात्मा गाँधी ज़ी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया महात्मा गाँधी ज़ी के विचारों और सिद्धांतो क़ी चर्चा किये एवं महात्मा गाँधी ज़ी के नारों से ठेकमा बाजार गूंज उठा इस अवसर पर राजू यादव कमलेश मौर्य योगेश विश्वकर्मा विकास गुप्ता बांकेलाल साहू सीताराम सरोज डॉ दीपक राय राजेश प्रेस विजय प्रताप राय गुलाब चंद शर्मा संतोष जयसवाल मौजूद रहें!

Comments