अतरौलिया। ग्रीन एसेंस ग्रुप लखनऊ द्वारा रोजगार मेला का आयोजन ।
बता दें कि अतरौलिया ब्लॉक सभागार में ग्रीन एसेंस ग्रुप लखनऊ के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बेरोजगार युवकों ने हिस्सा लिया। रोजगार मेला का मकसद है कि ग्राम पंचायतों में जो भी शिक्षित बेरोजगार युवक हैं और नौकरी की तलाश में है ,उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए । इसके साथ ही जिन लोगों को अच्छे काम की तलाश है वह लोग भी रोजगार मेले में सम्मिलित होकर कंपनी को ज्वाइन कर सकते है। कंपनी का उद्देश्य है शिक्षित बेरोजगार लोगों को अच्छा काम और रोजगार मुहैया कराना।
लखनऊ की प्रतिश्ठित कंपनी ग्रीन एसेंस मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड जो कि आयुर्वेदिक उत्पाद ,कृषि उत्पाद के उत्पादन के साथ निर्माण और रियल एस्टेट संबंधित कार्य करती है। कंपनी अपने विस्तार हेतु प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों की भर्ती कर रही ,जिसके लिए रोज़गार मेला के माध्यम से पढ़े-लिखे लोंगो रोज़गार प्रदान करने का कार्य कर रही है। कंपनी हाई स्कूल पास या ग्रेजुएट लोगों को रोजगार देना चाहती है जिसमें शिक्षित दिव्यांग बेरोजगारों को वरीयता भी दी जा रही। रोजगार मेले में आए हुए लोगों का फार्म भर करअभ्यर्थियों का लखनऊ में इंटरव्यू होगा।
ग्रीन एसेंस ग्रुप की सीईओ हर्षिता शुक्ला ने बताया कि ग्रीन एसेंस कंपनी का मुख्य उद्देश है की प्रत्येक ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पढ़े-लिखे नौजवानों को एक अच्छा रोजगार मिले, जिसके लिए कंपनी प्रत्येक ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन कर अभ्यर्थियों का चयन कर रही है। तत्पश्चात इंटरव्यू के माध्यम से लोगों को चयनित किया जाएगा। अतरौलिया ब्लॉक परिसर में एक बार पुनः रोजगार मेले का आयोजन समय निर्धारित कर किया जाएगा। इस मौके पर कंपनी की गुरदीप कौर भी मौजूद रही।
Comments
Post a Comment