आज दिनांक 31 मई दिन बुधवार को वाराणसी में स्थित मीरापुर बसही में चंद्रिका लान के पीछे अपने निजी क्रिकेट ग्राउंड मिनी स्टेडियम का कार्य प्रगति पर हो गया है और आज से ही पिच बनने की तैयारी स्टार्ट हो गई है एक छोटा सा पूजा करके कार्य को शुरुआत दिया गया है और उम्मीद है कि 1 हफ्ते के अंदर शानदार दो पिच तैयार होगा
ग्राउंड पर मौजूद हमारे वाईस कप्तान डॉ रवि जायसवाल सर ग्राउंड अध्यक्ष मिस्टर अनुराग जी और सभी प्लेयर्स सनी नरेंद्र जी नीरज प्रदीप सिंह रोहित शर्मा और कप्तान अनिल विश्वकर्मा सूर्या स्पोर्टिंग क्लब मीरापुर बसही वाराणसी
Comments
Post a Comment