मुख्यमंत्री ने 96 विधानसभा उपचुनाव एवं निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को जिताने के लिए की जनसभा

मुख्यमंत्री ने 96 विधानसभा उपचुनाव एवं निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को जिताने के लिए की जनसभा
विंध्य विश्व विद्यालय में पड़ने वाले छात्रों को उनकी डिग्री पर अंकित होगा मा विंध्यवासनी का तस्वीर- योगी

 सुप्रीम टीम समाचार ब्यूरो चीफ अंकित सिंह मीरजापुर ‌।

 मिर्जापुर। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालगंज तहसील क्षेत्र के बाबू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में चुनावी जनसभा की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, अपना दल के समर्थित उम्मीदवार रिंकी पटेल व मिर्जापुर नगर पालिका चेयरमैन पद हेतु श्यामसुंदर केसरी को जिताने हेतु जनता से अपील किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भारत के समस्त प्रदेशों में सबसे बड़ा पर इन्वेस्टर बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश में पूरा देश चौमुखी विकास कर रहा है और विश्व के समस्याओं के निदान हेतू विश्व के अनेक देश मोदी से गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 395 के छानबे क्षेत्र से राहुल प्रकाश कोल विधायक थे। वे हमेशा इस क्षेत्र के विकास के लिए बहुत चिंतित रहा करते थे उन्होंने जब भी मुझ से मुलाकात किया हो कहां इस क्षेत्र के विकास की बात की किंतु दुर्भाग्यवश 2022 के चुनाव समाप्त होने के पश्चात राहुल प्रकाश एक गंभीर बीमारी में अपने प्राण को गवा दिए। जिसका हम सबको दुख है और जैसे ही मुझे आशीष पटेल के द्वारा यह सूचना मिली मैं बहुत ही द्रवित हुआ था। आज मैं इस क्षेत्र की जनता से अपील कर रहा हूं कि क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए के समर्थित उम्मीदवार रिंकी पटेल को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएं। उन्होंने सभा में कहां की आज पूरे देश में उत्तर प्रदेश से गुंडा और माफियाओं का राज्य समाप्त हो चुका है।पहले की सरकारें गुंडा माफियाओं को अपराध कराने के लिए असलहे कि तस्करी करते थे और आज बीजेपी शासन में गुंडे माफिया या तो देश प्रदेश छोड़कर भाग गए और या तो यमराज की शरण में चले गए। आज के युवा टैबलेट लेकर अपने जीवन को सवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। पचास हजार करोड़ के इन्वेस्टर उद्योग लगाने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार काशी अयोध्या के धार्मिक क्षेत्रों के साथ ही साथ मां विंध्यवासिनी धाम में भी विंध्य कॉरिडोर का निर्माण करा कर बहुत बड़ा आकर्षण का केंद्र बना दिया है। आज जो भी श्रद्धालु मां के दरबार में आएंगे वह बार-बार आने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले पूरे प्रदेश में मात्र 17 मेडिकल कॉलेज थे अब 6 वर्षों के बीच में हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज एम्स की जैसी सुविधा प्रदान कर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन लाया गया है विंध्य यूनिवर्सिटी की स्थापना मिर्जापुर वासियों के लिए दी गई है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विंध्य विश्वविद्यालय में पड़ने वाले छात्रों को डिग्री के साथ मा विंध्यवासनी जी का रहेगा तस्वीर जो हमेशा उनको आशीर्वाद देती रहेगी।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देशवासियों के लिए फ्री में वैक्सीन दिया है वहीं विश्व के बड़े बड़े देश अमेरिका जैसे राष्ट्र को भी भारत ने वैक्सीन की सहायता की। उन्होंने कहा कि कोविड काल में 80 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त में अनाज खाने के लिए दिया गया है हर घर में बिजली पानी गैस चूल्हा फ्री में दिया गया। अमृत जल योजना के तहत हर परिवार को शुद्ध पानी की सप्लाई किया जाएगा जो कि अंतिम चरण में कार्य चल रहा है। होली और दीपावली पर फ्री में गैस भराने के लिए महिलाओं के खाते में पैसा दिया जाता हैं। सभा को केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मझवा विधायक डॉ विनोद बिन्द, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सोनकर ने भी संबोधित किया।

Comments