ग्राम सभा बकेश में वैष्णो माता के मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन हुआ

ग्राम सभा बकेश में वैष्णो माता के मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन हुआ
संवाददाता अभिषेक प्रजापति 
ठेकमा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा बकेश में स्थापन करता सूबेदार राजभर जयनाथ प्रजापति और जिलेदार भारद्वाज जमीदार भारद्वाज ठेकेदार भारद्वाज उपस्थित होकर अपनी अपनी बातें कहीं और उन्होंने कहा कि यहां पर कई दूर-दूर से लोग पूजा-पाठ कराने आते हैं, उन्होंने बताया कि आज हमारे यहां पुजारी राम दरस शर्मा ने पूजा करवाया तत्वाधान शांतिकुंज गायत्री पथ हरिद्वार से लोग आकर पूजा-पाठ कर आते हैं लोगों को काफी शांति आनंद और बुद्धि विवेक प्रदान होता है जिससे सुख शांति बनी रहती है। मंदिर पर आए सहयोगी करता सर्वेश राय संतोष राय संजय राय करन राजभर रमन राजभर निखिल राजभर शान राय उर्फ अभिषेक खानपान को लेकर शामिल रहे हैं।

Comments