अतरौलिया। बेहतर सुविधाओं के साथ खुला मेडिसिन मार्ट, जरूरतमंद लोगों के घरों तक पहुंचेगी दवा। बता दे कि आज रविवार को पटेल रोड टीवीएस एजेंसी के सामने मेडिसिन मार्ट का शुभारंभ रमा हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अमित सिंह के द्वारा किया गया ।मेडिसिन मार्ट का फीता काटकर डॉ अमित सिंह ने शुभारंभ किया तत्पश्चात मेडिसिन मार्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का मेडिसिन मार्ट खुला है यह बहुत जरूरी चीजें हैं जिसकी सुलभ उपलब्धता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि मेडिसिन मार्ट ज्यादा से ज्यादा समय तक खुला रहे प्रबंध के हिसाब से रात में यदि किसी गांव के मरीज की जरूरत पड़ जाए तो दवा उपलब्ध हो। घर में अकेले मां बाप है वह बाहर दवा लेने नहीं जा सकते उनके लिए लोगों के घर तक दवा पहुंचाने की सुविधा मिले। शुगर या ब्लड प्रेशर के मरीज, हार्ट ,गुर्दे के मरीज जिनकी दवाएं लंबी चलती है ऐसे मरीजों की दवाये सुलभता से उपलब्ध होने पर उनको सुविधा मिलेगी। दवाये सभी ब्रांडेड कंपनियों की उपलब्ध है तथा दवाओं की क्वालिटी अच्छी है बहुत सी दवाएं ऐसी होती हैं जो ग्रामीण क्षेत्र में नहीं मिलती ऐसे में जो हार्ट और सांस के मरीज हैं उनको अच्छी सुविधा मिलेगी। दवाओं की अच्छी क्वालिटी के साथ डोर टू डोर लोगों के घरों तक दवाये पहुंचे, किसी मरीज की रात दवा के अभाव में ना कटे जिसके लिए इस मेडिसिन मार्ट को खोला गया है। संचालक रणविजय यादव ने बताया कि इस मेडिसिन मार्ट के खोलने का उद्देश है कि प्रत्येक जरूरतमंद लोगों तक दवा की सुलभता के साथ ही अच्छी क्वालिटी की दवाएं लोगों को मिले ।सभी प्रकार की वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध है वही डोर टू डोर होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू की गई है जिससे मरीजों के साथ साथ उनके परिवार को भी सुविधा उपलब्ध हो ।इस मेडिकल मार्ट पर वह सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी जो अन्य किसी मेडिकल मार्ट पर नहीं है। सभी प्रकार की ब्रांडेड दवाएं सबसे कम दाम पर मेडिकल मार्ट पर उपलब्ध कर दी गई है। इस मौके पर नवीन सिंह ,डॉ0वीरेंद्र यादव, रुदल यादव, दिव्यांशु समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment