विवेक ओलंपिक ग्राउंड पर एक बहुत ही शानदार और रोमांचक मैच हुआ है इंडियन बैंक वर्सेस पीएनबी बैंक मऊ से आए हुए सभी प्लेयर्स अपना-अपना बहुत ही अच्छा परफारमेंस दिए हैं
28 तारीख दिन रविवार को हमारे बनारस में स्थित विवेक ओलंपिक ग्राउंड पर एक बहुत ही शानदार और रोमांचक मैच हुआ है इंडियन बैंक वर्सेस पीएनबी बैंक मऊ से आए हुए सभी प्लेयर्स अपना-अपना बहुत ही अच्छा परफारमेंस दिए हैं और पहले टास जीतकर बल्लेबाजी इंडियन बैंक द्वारा किया गया जिसमें इंडियन बैंक के सभी प्लेयर ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए 178 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और इंडियन बैंक के ओपनर बल्लेबाज जिनका नाम सत्येंद्र जी है और यह इंडियन बैंक में कार्यरत हैं मैनेजर के पोस्ट पर उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 32 गेंदों पर शानदार 78 रन का स्कोर अपने बल्लेबाजी करते हुए बनाया जिसमें इन्होंने 6 छक्के जड़े और 4 चौके भी जुड़े हैं और मैं सत्येंद्र जी का बहुत ही तहे दिल से सभी टीम की तरफ से चंदन जी की कप्तानी की तरफ से मैं इनको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं मैं सतेंद्र जी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं कि वह आगे भी और भी जो टूर्नामेंट होने वाले हैं इसी तरह से देते रहें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और यह नेशनल से इंटरनेशनल तक पहुंचे देखा जाए तो अपने जीवन में बिजी लाइफ में व्यस्त होते हुए वे सतेंद्र जी ने क्रिकेट को कैसे अपना जुनून बनाया और इन्होंने पार्ट टाइम में सुबह शाम में अपना समय निकालकर घर परिवार से थोड़ा सा हटकर इन्होंने एक ऐसी सम्मान पूर्वक कार्य कर रहे हैं जो कि अपने जीवन में एक नई उम्मीदें ला रहे हैं और इनके यही सब उम्मीदें इनके एक दिन एक ऐसा मुकाम हासिल करेंगे जिससे कि हो सकता है कि बैंक की नौकरी को यह छोड़ें क्योंकि आदमी और इंसान का जो जुनून होता है और वह जुनून ही उनको ऐसा काम करने के लिए आगे ले जाता है जो कभी सोचे नहीं होते हैं कि जमीन से होकर आसमान पर कैसे आदमी पहुंचता है और अपनी सफलता प्राप्त करता है यही सब आदमी के परफॉर्मेंस जाएं होती हैं वह सब देखते हुए सारी चीजों को करता है सत्येंद्र जी बहुत ही अच्छे इंसान हैं और थोड़ा सा रोमांचक भी है क्योंकि इनको थोड़ा गिटार का भी शौक है यह गिटार बजाते हैं पार्ट टाइम में अपने माइंड को फ्रेश करने के लिए और उससे बिजी लाइफ से हटने के लिए थोड़ा क्रिकेट खेलते हैं और यह क्रिकेट को अपना एक जुनून बना लिया कि अब यह जो भी करेंगे क्रिकेट में सब कुछ करेंगे तो मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं और इस तरह से 128 का लक्ष्य को हासिल करने के लिए पीएनबी बैंक ने 132 पे सारी टीमों का विकेट गिर गया जिससे कि पीएनबी बैंक को श हार का सामना करना पड़ा और इंडियन बैंक फिर से एक बार बिजई हुई है मैं इंडियन बैंक के सभी प्लेयर को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं रिपोर्टर अनिल विश्वकर्मा कप्तान स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी
Comments
Post a Comment