पत्रकारों पर प्राणघातक हमला !
(सुप्रीम टीम समाचार ब्यूरो चीफ अंकित सिंह मीरजापुर)विंध्याचल के दो पत्रकारों पर बीती रात आधा दर्जन से अधिक हमलावरों द्वारा अमरावती चौराहा विंध्याचल के पास लाठी डंडे से अकारण मारा गया! विंध्याचल क्षेत्र में इस समय मिट्टी खनन, पत्थर खनन, भू माफिया गिरी चरम पर है, खबरों के प्रकाशित होने से नाराज सुनियोजित तरीके से सूरज उपाध्याय और नीलेश मौर्य को कार में सवार आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने प्राणघातक हमला किया! गंभीर अवस्था में दोनों पत्रकारों को मंडली हॉस्पिटल ले जाया गया! आखिर पत्रकार कैसे खबरों को प्रकाशित करें, इस बात को लेकर पत्रकारों में गहरा आक्रोश है! माफियाओं और पुलिस के गठजोड़ से पत्रकारों पर प्राणघातक हमला और धमकी तो आम बात है! योगी सरकार में आईना दिखाने वालों को इस तरीके से प्राणघातक हमला कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है! आज पत्रकारों की आपात बैठक होगी और दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की जाएगी!!_☝🏻☝🏻*
Comments
Post a Comment