निजामाबाद तहसील के अंतर्गत ग्राम डोडोपुर निजामाबाद के मन्नत राय पुत्र डॉक्टर प्रसंजीत राय, का नवोदय में चयनित होने से हर्ष व्याप्त है
मन्नत का नवोदय में चयन होने से हर्ष
निजामाबाद तहसील के अंतर्गत ग्राम डोडोपुर निजामाबाद के मन्नत राय पुत्र डॉक्टर प्रसंजीत राय, का नवोदय में चयनित होने से हर्ष व्याप्त है, बताया जा रहा है की मन्नत के पिता जी अपने पुत्र मन्नत की पढ़ाई ब्राइट कोचिंग सेंटर वजीरमलपुर (सेंटरवा बाज़ार ) नीरज यादव के यहां से कराई , बताया जा रहा है की , पिता प्रसन्जीत राय प्रतिदिन अपने बच्चे को पढ़ने के कोचिंग लेकर आते और ले जाते थे , आज पिता , और पुत्र की कड़ी मेहनत और अध्यापक नीरज यादव , जी के मार्ग दर्शन से मन्नत को जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने से हर्ष व्याप्त है,l नीरज सर से पूछने पर यह भी पता चला की ग्रामीण बच्चे पढ़ने में मेधावी था ,पिछले वर्ष भी सुमित पुत्र तिलक प्रसाद का ब्राइट कोचिंग सेंटर से ही नवोदय विद्यालय में चयन हुआ था , और इनके ही यहां से अभी हाल में ही यू पी बोर्ड में कक्षा 10 के विद्यार्थी मंदीप प्रजापति 545 नम्बर (90.84%) पाकर कोचिंग और परिवार का नाम रोशन किया था ,
नीरज सर से पूछने पर उन्होंने बताया की वो ग्रामीण बच्चों को उच्च शिक्षा देकर उनको बहुत आगे ले जाना चाहते हैं और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं l
*ब्राइट कोचिंग सेंटर वजीरमलपुर*
प्रबंधक =नीरज यादव , (Bsc)पवन कुमार (Bsc)I
Mo= *_7525858285_*
Comments
Post a Comment