अतरौलिया। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ गरजा प्रशासन का बुलडोजर, दोबारा अतिक्रमण पर होगी पीपी एक्ट की कार्रवाई: उप जिलाधिकारी।

अतरौलिया। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ गरजा प्रशासन का बुलडोजर, दोबारा अतिक्रमण पर होगी पीपी एक्ट की कार्रवाई: उप जिलाधिकारी।
 बता दें कि बुधवार को उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद अधिशासी अधिकारी डॉ लव कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही की गई । जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया के मुख्य गेट के सामने , सार्वजनिक शौचालय तथा हॉस्पिटल की चारदीवारी के सामने अस्थाई रूप से मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था जिसे बुलडोजर चला कर हटाया गया। बड़ी संख्या में औषधि की दुकानों का भी भरमार थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अतिक्रमण कर मुख्य गेट को इतना जटिल बना दिया गया था कि आने जाने वाले मरीजों को काफी असुविधा होती थी।
 इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा। इसके अलावा केसरी सिंह चौक से लेकर बब्बर चौक तक सड़क के दोनों पटरियों के किनारे अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण की गई जमीन, नाले के ऊपर स्थाई रूप से अतिक्रमण की गई जमीन पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई।
 सैकड़ों दुकान व चबूतरो पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा तो कुछ लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज की गई कि उन्हें कोई नोटिस और निशानदेही नहीं कराई गई है बावजूद इसके अतिक्रमण को हटाया गया। लगभग 3 घंटे तक चले नगर में बुलडोजर की कार्रवाई से सैकड़ों दुकान अतिक्रमण से हटाया गया।
 इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लोग कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन की मंशा व आवश्यकता के अनुरूप नगर पंचायत में अतिक्रमण की समस्या जनमानस और जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार अवगत कराया जा रहा था ।इसका पूर्व में निरीक्षण किया गया था और अवैध अतिक्रमण किये थे उन्हें निर्देशित किया गया था कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले ।कुछ लोगों द्वारा इसमें सहयोग भी किया गया लेकिन अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाया। 
जिससे पूरे प्रशासनिक व्यवस्था के साथ अतिक्रमण को हटवाया गया और यह अनवरत अभियान चलेगा ।
 इस मौके पर उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद, थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार सिंह ,लेखपाल राम सुंदर यादव, अजीत यादव, उपनिरीक्षक प्रभात कुमार पाठक, वरिष्ठ लिपिक गिरिजेश कुमार यादव, सूरज सिंह ,सफाई नायक राधेश्याम सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Comments