पीड़ित दंपत्ति ने बहुचर्चित Ado ठेकमा शांति शरण सिंह ,अमित सिंह एवं राजाराम के खिलाफ नामजद तहरीर देकर छेड़खानी और मारपीट का लगाया आरोप
पीड़ित दंपत्ति ने बहुचर्चित Ado ठेकमा शांति शरण सिंह ,अमित सिंह एवं राजाराम के खिलाफ नामजद तहरीर देकर छेड़खानी और मारपीट का लगाया आरोप
Ado ठेकमा द्वारा छेड़खानी एवं पति से मारपीट किए जाने को लेकर महिला एवं उसके पति ने बरदह थाने पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर गुहार लगाई है पीड़िता सुनीता यादव द्वारा बताया गया कि 12 मार्च को Ado शांति शरण सिंह द्वारा मेरे साथ छेड़खानी की गई जिस संबंध में उसके पति द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत करके कार्रवाई करने का आग्रह किया गया पीड़िता के पति संतोष यादव द्वारा बताया गया कि लगातार उच्च अधिकारियों से शिकायत किए जाने के कारण रंजिश वश शांति शरण सिंह द्वारा 6 जून को मुझे विकासखंड ठेकमा सहायक पंचायत अधिकारी ने अपने साथियों सहित कार्यालय में बंद करके मारा पीटा एवं शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया
ज्ञात हो कि सहायक खंड विकास अधिकारी ठेकमा पूर्व में भी बिलरियागंज ब्लॉक पर कार्यरत रहने के दौरान भाजपा नेता आजमगढ़ जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा को जान से मारने की धमकी देने के आरोपों से घिरे रहे जिस प्रकरण में शांति शरण सिंह का लाइसेंसी रिवाल्वर जबत कर पुलिस ने जान से मारने की नियत से मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था
Comments
Post a Comment