अतरौलिया। स्थानीय नगर पंचायत में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर साईं बाबा सेवा समिति द्वारा विशाल साई झांकी निकाली गई
अतरौलिया। स्थानीय नगर पंचायत में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर साईं बाबा सेवा समिति द्वारा विशाल साई झांकी निकाली गई
जो नगर पंचायत के सदर बाजार जायसवाल त्रिमोहनी से निकलकर शंकर तिराहां मुसाफिर चौक ,गोविन्द चौक, गोला क्षेत्र बरन चौक ठाकुरद्वारा दुर्गा मंदिर बब्बर चौक होते हुए पश्चिम पोखरा पहुंचा और फिर वहां से केसरी तिराहा होते हुए पुनःसदर बाजार में आकर के समाप्त हुआ साई झांकी में साईं बाबा के गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे तथा नगर की महिलाएं अपने छतो साई बाबा के चित्र पर पुष्पवर्षा कर रही थी तथा महिलाओ द्वारा साईं बाबा का पूजा अर्चना की जा रही थी झांकी में हजारों की संख्या में शामिल महिला पुरुष बच्चे जय जय साईं जय जय साईं के नारे लगाते हुए नगर का भ्रमण कर रहे थे साईं झांकी में शामिल महिलाएं पीला चंदन पीला वस्त्र धारण करके साईं के रंग में लीन रही ।हो रही बारिश का भी साईं भक्तों पर कोई असर नहीं दिखा पाया और झमाझम बारिश के बीच जय जय साईं जय जय साईं के जयकारों के साथ उनका जोश और भी ज्यादा होता गया । झांकी के दौरान अतरौलिया बाजार की अधितर दुकाने बंद थी और गुरु पूर्णिमा पर साईं को ही गुरु मानकर उनकी शरण में लोग सिर झुका रहे थे साईं झांकी में हाथी घोड़े के साथ साथ आधुनिकता का भी असर देखने को मिला आगे आगे हाथी घोडा तथा उसके पीछे चाइना झालर उसे सजा रथ था तथा बग्गी पर सजाई गई साईं बाबा की झांकी देखते ही बनती थी। इनके अलावा राधा कृष्ण की मनोरम नित्य भगवान शिव का तांडव तथा हनुमान जी की राम भक्ति धुन पर नृत्य देखते ही बन रहा था।ढोल नगाड़ों के साथ डीजे की धुन पर साईं भक्त जम कर थिरक रहे थे
साईं झाकी में लोगों को प्रसाद स्वरूप साईं बाबा का लगाया गया भोग पेड़ा तथा मीठी बूंदी घर-घर वितरण किया जा रहा था तथा पीला चंदन लगाकर के लोगों को साईं के आस्था में भी जोड़ा जा रहा था इस इस मौके पर मुख्य रुप से अतरौलिया नगर पंचायत के चेयरमैन सुभाष चंद जायसवाल राम चन्द्र जायसवाल अजय जायसवाल, अमित जायसवाल भोला जायसवाल, रिंकू सोनी,अमित जायसवाल(विक्की), रवि सोनी, गणेश सोनी, श्रवन जायसवाल,राजु सेठ, आनंद गुप्ता, के अलावा तमाम राजनीतिक पार्टियों के लोग भी शामिल थे,
अतरौलिया । 111 किलो में बना 56 भोग
गुरु पूर्णिमा पर अतरौलिया में निकाली गई साईं झांकी में साई सेवा समिति के भोला प्रसाद तथा विक्की जैसवाल ने बताया की साईं बाबा के भोग के लिए एक सौ एग्यारह किलो में 56 व्यंजन को बनाया गया है जिसके साई बाबा को भोग लगेगा तथा इसके आलावा 51 किलो का लड्डू तथा अन्न पकवान भी बने है जो पूरे नगर में प्रसाद स्वरूप वितरण किया जायेगा ।
Comments
Post a Comment