अतरौलिया। एसपी ग्रामीण अरुण दीक्षित ने अतरौलिया नगर पंचायत में रूट मार्च कर ताजियादारों से किया वार्ता।

अतरौलिया। एसपी ग्रामीण अरुण दीक्षित ने अतरौलिया नगर पंचायत में रूट मार्च कर ताजियादारों से किया वार्ता। लोगो को दिलाया शांति और सुरक्षा का भरोसा।
  बता दे कि मुहर्रम के त्योहार के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रविवार देर शाम एसपी ग्रामीण अरुण दीक्षित ने थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक व पुलिस कर्मियों के साथ,नगर पंचायत में सभी ताजियादारो से रूबरू हुए।नगर में सभी 9 चौक ताजियों के लिए बनाए गए है जिसमें एक ताज़िया बौड़रा लछिराम पुर व एक तजियादार देहुला के भी रहे जो नगर में ही अपनी ताजिया नगर के रास्ते से लाते है,उन लोगो से भी वार्ता किये। ताजियादारो ने अपनी समस्याओं को एसपी ग्रामीण को अवगत कराया, इस दौरान एसपी ग्रामीण ने ताजियादारो को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। उसके बाद उन्होंने नगर में रूटमार्च कर लोगो को शांति और सुरक्षा का भरोसा दिया। बता दे कि नगर में सभी छोटे बड़े 11 ताजियादारो से मुहर्रम त्योहार मनाने में समस्या आदि के बारे में पूछा। कुछ ताजियादारो ने नगर पंचायत में ताज़िया जाने के रास्ते मे लटक रहे विद्युत तारों के बारे में अवगत कराया जिसका समाधान किया गया। ताजियादारो द्वारा नगर में बनाए गए चौक का भी निरीक्षण किया । ताजियादारो को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत ना करें। निर्धारित रूट से ही ताजिया को ले जाएं ।बहुत बड़े ताजिया का निर्माण ना करें जिससे कि कोई बाधा उत्पन्न हो तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान सभी ताजियादारो ने एसपी ग्रामीण को शांति व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया।

Comments