गोपाल बाल विद्या मंदिर आमा दरबेशपुर मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


*गोपाल बाल विद्या मंदिर आमा दरबेशपुर मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*
अयोध्या टाइम्स  
संवाददाता अमित यादव एडवोकेट
बता दे कि गोपाल बाल विद्या मंदिर पर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान अभिभावकों ने भी जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहारीलाल स्कूल के प्रबंधक के सुपुत्र आकाश गोपाल ने ध्वजारोहण किया मीडिया से बातचीत करते हुए गोपाल बाल विद्या मंदिर के प्रिंसिपल प्रमोद मौर्या ने बताया कि आज पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हम लोग भी अपने स्कूल में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। विद्यालय के बड़े बाबू विनय ने बताया कि आज ही के दिन हमारा देश आजाद हुआ था जिसके लिए तमाम लोगों ने अपनी अपनी जान की बाजी लगा दी थी। कई लोग हंसते हंसते फांसी चढ़ गए थे। न जाने कितने लोगों ने अपना बलिदान देकर यह देश आजाद कराया। इसलिए हमें आजादी का यह पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ बनाना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से शरद,अमित पवन, संदीप शुक्ला,संदीप यादव,प्रमोद,विनय, सुकृति सिंह,आकृति सिंह,दामिनी मौर्य, करिश्मा, प्रिया सिंह, रानी सिंह,नेहा यादव,जोती यादव,निशा,अमृता, जाहिदा खातून, समेत तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Comments