अतरौलिया । चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयुष्मान भव: कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

अतरौलिया । चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयुष्मान भव: कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। बता दे कि आज बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालगंज चंद्रजीत तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फिट का काटकर किया गया कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात आयुष्मान भाव कार्यक्रम के बारे में मुख्य अतीत चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ गुजरात से करेंगी। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर के अवसर पर होगा और दो अक्टूबर गाँधी जयंती तक चलेगा। इस दौरान लगभग 60 हजार लोगों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया जाएगा आयुष्मान कार्ड धारकों को ₹5 लाख तक की इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर सलाहुद्दीन खान ने बताया कि आयुष्मान भव’ एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका मकसद देश के हर गांव ,गरीब और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान की जाय। यह पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गई है इस अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले लगेंगे। सभी मेडिकल कॉलेज और ब्लॉक में भी कैंप लगाए जाएंगे।
इसमें गरीब के साथ-साथ मध्यम वर्ग के लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। दरअसल, आयुष्मान भव: अभियान एक व्यापक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा पहल है, जिसका मकसद देश के हर गांवों और कस्बों तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि इस देशव्यापी कार्यक्रम को सेवा पखवाड़ा के दौरान लागू किया जाएगा। इसमें आयुष्मान कार्ड का वितरण, आभा आईडी कार्ड बनाना, स्वास्थ्य सेवाओं व सेवाओं के बारे में जागरूकता की जाएगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे, पूर्व प्रत्याशी धर्मेंद्र निषाद राजू, संत राम निषाद, सुभाष निषाद समेत डॉक्टर व आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।

Comments