अतरौलिया। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अतरौलिया में फ्रेशर पार्टी 2023 का भव्य आयोजन
बता दे कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में नए एडमिशन को लेकर फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ अतरौलिया ब्लॉक के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर श्वेतांक सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी ने सभी नव प्रवेशित बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया । संस्था के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने स्टूडेंट डेवलपमेंट क्लब गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक अतरौलिया आजमगढ़ 2023 के सभी सदस्यों को फ्रेशर पार्टी के आयोजन के लिए प्रशंसा की और बच्चों के द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी प्रशंसा की।
संस्था के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुबोध कांत सिंह ने मुख्य अतिथि स्वेतांक सिंह खण्ड विकास अधिकारी अतरौलिया को बुके देकर सम्मानित किया । स्वेतांक सिंह ने संस्था के द्वारा इस आयोजन की बहुत प्रशंसा की और कहा जब से यहां पर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई शुरू हुई है तब से संस्था अपने बेहतरीन कामों की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है, चाहे प्लेसमेंट , स्किल डेवलपमेंट ,व सभी तरह की परीक्षाओं का केंद्र , बेहतरीन शिक्षा , बेहतरीन इंफ्रा ,दूर दूर से आये बच्चों का प्रवेश लेना आदि, और इन सब का श्रेय संस्था के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुबोध कांत सिंह को जाता है।
फ्रेशर्स पार्टी 2023 के इवेंट मैनेजर अखिलेश उपाध्याय और एसएससी क्लब के प्रेसीडेंड साथ में सभी मेंबर्स ने इस इवेंट के सफल आयोजन के लिए बेहतरीन प्रबंधन किया। डॉक्टर सुबोध कांत सिंह ने कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में नये एडमिशन स्टूडेंट है उन लोगों का फ्रेशर पार्टी के द्वारा स्वागत किया जा रहा है क्योंकि उनके पद चिन्ह संस्था में आज पहली बार पड़े हैं और 3 वर्ष हमारे साथ जुड़े रहेंगे जब तक कि उनका पॉलिटेक्निक कंप्लीट नहीं हो जाता है, और यहां के सिस्टम के बारे में की कैसा हमारा इंस्टिट्यूट है उनको अवगत कराने के लिए स्टूडेंट डेवलपमेंट क्लब है। यह फ्रेसर पार्टी उन्ही बच्चों के लिए की गई है जिसमें सभी प्रकार के कल्चर है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment