अतरौलिया। 24 घंटे के अंतराल पर फत्तेपुर गांव में दूसरी सबसे बड़ी चोरी ,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।

अतरौलिया। 24 घंटे के अंतराल पर फत्तेपुर गांव में दूसरी सबसे बड़ी चोरी ,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।
  बता दे कि अहरौला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर बनरहियां गांव में 24 घंटे के अंतराल पर मंगलवार की रात नृपेन्द्र सिंह के घर में बेखौफ चोरों ने बीस हजार नगदी व लगभग डेढ़ लाख का आभूषण पार कर दिया। नृपेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह पिता स्व0 भुवनेश्वर सिंह जो बनारस में अभियोजन विभाग में बड़े बाबू के पद पर तैनात हैं और इनका परिवार बनारस में ही रहता है। घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता था, आज सुबह नौकर जब घर आया और दरवाजा खोला तो तीन कमरों का ताला कटा मिला उसके बाद उसने पड़ोसी से संपर्क किया और चोरी के बारे में बताया। वही सोमवार की रात गांव के ही राणा रणंजय सिंह के घर से 8 लाख का सामान पार कर दिया तो वहीं 24 घंटे बीतते बीतते ही मंगलवार की रात चोरों ने दुसरे बंद मकान में चोरी की दूसरी घटना को अंजाम दे डाला। घर के तीन कमरों का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर ले गए। जिससे गांव में दहशत का माहौल है। बुधवार को भी डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी रही वहीं डाक स्क्वायड की कुतिया फैंटम भी घटनास्थल से 100 मीटर दूर जाकर पुनः वापस लौट आई।ग्रामीणों द्वारा
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे और विरोध प्रदर्शन किया गया। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और ग्रामीणों का कहना था की पुलिस घटना में सुबह जांच करने के बाद रात में एक बार भी गस्त पर नहीं आई। अगर पुलिस रात में एक बार भी चक्रमण की होती तो ग्रामीण भी पुलिस के साथ सक्रिय होते लेकिन पुलिस सोई हुई है और ताबड़तोड़ चोरियां हो रही हैं। ग्रामीण लगातार सवाल उठा रहे हैं की बीते मार्च में पखनपुर में अशोक सिंह के घर से नकदी सहित 85 लाख से ऊपर की चोरी हुई, बहेरा गांव में रमेश सिंह सहित तीन घरों में एक ही रात 12 लाख से अधिक की चोरी हुई जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका है।बीती रात नृपेन्द्र सिंह पुत्र बीपी सिंह के बंद मकान से चोरों ने तीन कमरे का ताला तोड़कर लगभग ₹20000 नगदी सहित दो अंगूठी और कुछ चांदी के बर्तन व चांदी का सिक्का चोरी कर ले गए। दो कमरों में जेवर नकदी रखी गयी थी एक अन्य कमरे में दिवान बेड में आभूषण आदि रखे गए थे ताला उसका भी चोरों ने तोड़ा लेकिन दीवान बेड के अंदर चोरों की निगाह नहीं पहुंची जिससे एक कमरे का सामान सुरक्षित बच गया।

Comments