अतरौलिया। नगर पंचायत में जला ट्रांसफार्मर, 4 दिनों बाद मिली बिजली।

अतरौलिया। नगर पंचायत में जला ट्रांसफार्मर, 4 दिनों बाद मिली बिजली। बता दे की मंगलवार की रात से नगर पंचायत के पूरब पोखरा पर स्थित 250 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया जिसकी वजह से लोग पूरी रात अंधेरे में गुजारते रहे। ऐसे में लोगों को यह उम्मीद थी कि ट्रांसफार्मर जल्द ही बदल दिया जाएगा लेकिन ट्रांसफार्मर लगने में 4 दिन लग चुके तब भी नगर पंचायत वासियों को बिजली नहीं नसीब हुई और लोग अंधेरे में डूबे रहे। नगर वासियों का मानना है कि नगर पंचायत इन दिनों डेंगू की चपेट में है ऐसे में पूरब पोखरे पर लगा ट्रांसफार्मर विगत चार दिनों से जला हुआ है लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर को सही नहीं किया जा सका,जिससे लोग अंधेर में रहने को विवश है, इसे देखते हुए विद्युत विभाग गंभीर हुआ और शुक्रवार दोपहर तक विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई। जेई सुधाकर यादव ने बताया कि तीन दिनों से ट्रांसफार्मर जला था जिसे लगाया गया और किसी टेक्निकल कमी की वजह से तेल फेंकने लगा। पुनः इसे सही किया जा रहा है और जल्द ही लोगों को बिजली मुहैया करा दी जाएगी ।उन्होंने बताया कि पूरब पोखरा स्थित 250 केवीए व 100 केवीए का दो ट्रांसफार्मर लगा है जिस पर लोड अधिक है,कार्य चल रहा है जल्दी ही इसे दोपहर तक चालू कर दिया जाएगा जिससे नगरवासियों को राहत मिले।

Comments