अतरौलिया । एक बार फिर चोरों के आतंक से थर्राया अहरौला क्षेत्र का फतेहपुर गांव, चोरों ने एक ही घर से नगदी समेत ₹6 लाख रुपए की चोरी को दिया अंजाम
अतरौलिया । एक बार फिर चोरों के आतंक से थर्राया अहरौला क्षेत्र का फतेहपुर गांव, चोरों ने एक ही घर से नगदी समेत ₹6 लाख रुपए की चोरी को दिया अंजाम।
बता दे की अहिरौला थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही ।पुलिस के लाख पहरे के बाद भी चोर उन्हें चुनौती देते रहे हैं,बहेरा, पक्खनपुर के बाद क्षेत्र में यह सबसे बड़ी चोरी है। ज्ञात हो कि अहिरौला क्षेत्र के बनरहिया ग्राम सभा के फत्तेपुर गाँव मे बीती रात राजेश सिंह पुत्र स्व0उदय प्रताप सिंह के घर चोरों ने घर के पीछे से छत के रास्ते चढ़कर घर मे सो रहे लोगो के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया, अज्ञात चोरों ने एक कमरे में घुस कर कमरे में रखा 6 बक्सा व एक अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे कीमती गहने व रुपये ,घरेलू सामान लेकर फरार हो गए। इस बड़ी चोरी को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल ब्याप्त है, वही अहिरौला पुलिस के लिए चोरो द्वारा दी गई यह सबसे बड़ी चुनौती है। मौके पर पहुंची अहिरौला पुलिस घटना की छानबीन में जुड़ गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है जो जांच में जुट गई है।
Comments
Post a Comment