अतरौलिया। गैंगस्टर वांछित अभियुक्त के घर 82 की नोटिस चस्पा। बता दे कि दिनांक 23/10/2023 को थाना प्रभारी अतरौलिया सविंद्र राय व उपनिरीक्षक प्रभात कुमार पाठक द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 234/ 23 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम थाना अहरौला जनपद आज़मगढ़ बनाम अनूप गुप्ता पुत्र निरंजन गुप्ता निवासी मदियापार थाना अतरौलिया जनपद आज़मगढ़ में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी कुर्की संबंधी आदेश की प्रति अभियुक्त के घर चस्पा की गई एवं डुगडुगी पिटवाकर परिवारजन आमजन एवं सार्वजनिक स्थानों पर आदेश की प्रति चस्पा कर व्यापक प्रचार प्रसार व मुनादी किया गया।
Comments
Post a Comment