अहरौला क्षेत्र में लगातार हो रही ताबड़तोड़ चोरियों ताला बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, नही थम रही चोरी की घटना ।

अहरौला क्षेत्र में लगातार हो रही ताबड़तोड़ चोरियों ताला बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, नही थम रही चोरी की घटना ।
  बता दे कि अहरौला क्षेत्र में लगातार हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से जहां लोग डर और दहसत के माहौल में जी रहे हैं वही एक बार फिर बैखौफ चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया । चोरों ने बंद मकान के पीछे से खिड़की तोड़कर अंदर घुसकर मकान के अंदर रखी अलमारी का लांक तोड़कर पच्चीस हजार नगदी और दो लाख रुपये कीमत से ऊपर के आभूषण चुरा ले गए ।पीड़ित जब रविवार लगभग देर रात 7:00 बजे परिवार के साथ घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था किसी तरह से बगल से छत के सहारे घर में पहुंचे तो देखा कि पीछे खिड़की टूटी हुई थी और अलमारी का लांक भी तोड़ा हुआ था तब चोरी का पता चला। पीड़ित के द्वारा अहरौला थाना में लिखित तहरीर दी गयी है। जानकारी के अनुसार थाने से 500 मीटर की दूरी पर तमसा नदी के किनारे मतलूबपुर कस्बा निवासी नसीम पुत्र मो. रईस बीते 15 अक्टूबर को अपने पूरे परिवार के साथ अजमेर में दर्शन के लिए गया था वहां से बीते रविवार को शाम करीब 7:00 बजे जब घर लौटा और जब घर के मेन दरवाजे का शटर खोला तो उसके पीछे भी एक लोहे का दरवाजा लगा हुआ था उसमें अंदर से कुंडी बंद कर दी गई थी। इसके बाद नसीम घबरा गया और वह किसी तरह से अंदर दाखिल हुआ ।घर में पहुंचने के बाद देखा कि घर की पीछे की खिड़की टूटी हुई है और अलमारी भी खुली हुई है जिसका लांक टूटा हुआ है और उसमें से सारे सामान बिखरे हुए हैं। नगदी और आभूषण भी गायब है तब उसे जाकर चोरी के घटना का आभास हुआ। नसीम ने इस संदर्भ में अहरौला थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वही चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है।

Comments