अतरौलिया। गदनपुर तिराहे पर मोटरसाइकिल और बोलेरो के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर । मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की हालत गंभीर ,हायर सेंटर के लिए रेफर।
अतरौलिया। गदनपुर तिराहे पर मोटरसाइकिल और बोलेरो के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर । मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की हालत गंभीर ,हायर सेंटर के लिए रेफर।
बता दे कि क्षेत्र के मिश्रौलिया गोरधनी गांव निवासी दिवाकर मिश्रा उम्र लगभग 55 वर्ष एवं गदनपुर गांव निवासी दयाराम पुत्र स्वर्गीय सिधारी उम्र लगभग 60 वर्ष दोनों लोग मोटरसाइकिल से शाम 6:15 बजे अतरौलिया से आजमगढ़ मार्ग पर अपने घर की तरफ जा रहे थे इसी दौरान एन एच 233 पर स्थित गदनपुर तिराहे के समीप गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे निर्माण के चलते वन वे ट्रैफिक चलाया जा रहा है। आजमगढ़ की तरफ से आ रही एक अज्ञात बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग मोटरसाइकिल से सड़क पर जा गिरी, हेलमेट न लगाने की वजह से दोनों लोगों के सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अतरौलिया पुलिस को दी ।मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय 100 शैय्या अस्पताल पहुँचाया, जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने उसे हायर सेंटर अस्पताल रिफर कर दिया, वही मौका पाकर बोलेरो चालक बोलोरो लेकर फरार हो गया।
Comments
Post a Comment