अतरौलिया । मद्य निषेध विभाग गोरखपुर द्वारा आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम ।

अतरौलिया । मद्य निषेध विभाग गोरखपुर द्वारा आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम । बता दे की बुधवार को मां हौसीला देवी एजुकेशनल एवं फाउंडेशन ट्रस्ट सेल्हरापट्टी में मद्य निषेध विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, प्रमुख समाजसेवी, विद्यार्थी गण व अन्य गड़मान्य लोगों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार व अध्यक्षता इंद्रभान यादव ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी देवी प्रसाद पांडेय रहे। उन्होंने कहा कि मद्यपान एक मनोसामाजिक एवं शारीरिक व्याधिकीय स्थिति है, जो सभी समाजों में तथा सभी समयों में किसी न किसी रूप में विद्यमान रही है / और आज भी है। मद्यपान के लिए निश्चित रूप से व्यक्ति के वैयक्तिक अनुभव, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक कारक अनुकूल तत्व होते हैं। इस कार्यक्रम में सकारात्मक संदेश देते हुए विभागीय अधिकारी संजीत मिश्रा ने सभी को नशा मुक्त होने एवं जागरूकता फैलाने की अपील की। कार्यक्रम के समापन पर चंद्रभान पांडेय ने आए हुए सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments