*डॉ प्रदीप यादव का बिहार पीजीटी के पद पर हुआ चयन बधाई देने वालों का लगा तांता*
अंबेडकर नगर बता दे की ग्राम भूलेपुर पोस्ट हंसवर जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश के निवासी प्रदीप यादव ने बिहार में पीजीटी एवं बिहार टीजीटी के पद पर हुआ चयन क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है प्रदीप यादव की पढ़ाई प्राथमिक शिक्षा हीरा पब्लिक स्कूल से एवं हाई स्कूल व इंटरमीडिएट मो0 शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर से प्राप्त किया तथा वर्तमान में डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में गनपत सहाय पीजी कॉलेज सुल्तानपुर से उर्दू विषय से एचडी का कार्य कर रहे हैं इन्होंने इसके पहले हाल ही में उदू विषय से नेट क्वालीफाई किया था इसी दौरान टीजीटी का रिजल्ट 24 दिसंबर2023 को आया तो उन्होंने डॉक्यूमेंट वेरीफाई के लिए बिहार के लिए रवाना हो गए रास्ते में ही पहुंचने वाले थे कि उनके घर से फोन गया कि आपका बिहार पीजीटी में भी सिलेक्शन हो गया प्रदीप के पिता रामकुबेर यादव आटा चक्की का कार्य करते हैं तो वही उनकी माताजी। नीता देवी एक ग्रहणी है उनके भाई डब्लू यादव भूलेपुर में जनसेवा केंद्र चलाते हैं प्रदीप यादव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता भाई-बहन को दिया उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन से अगर प्रयास किया जाए तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मै अपने पद और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आगे की तैयारी जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment