अतरौलिया । संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने फांसी लगाकर दी जान ।

अतरौलिया । संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने फांसी लगाकर दी जान ।
बता दे की स्थानीय थाना क्षेत्र के उपटापार बांसगांव निवासी पिकअप चालक संजय सोनी पुत्र सुभाष सोनी उम्र लगभग 30 वर्ष आम के पेड़ में रात्रि लगभग 10:00 बजे के करीब फांसी लगा लिया। इसकी सूचना जब तक घर वालो को हुई तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने कि पुलिस भी पहुंच गई और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार मृतक संजय सोनी अपनी खुद की पिकअप चलता था बीती रात वह घर पर ही था और काफी तनाव में था। मृतक के पिता सुभाष सोनी दुकानदार हैं। मृतक तीन भाइयों में बीच का था जिसकी शादी आरती से हुई थी। मृतक के पास एक लड़का रुद्र सोनी उम्र 1 वर्ष तथा लड़की सोनी 2 महीने की है। बच्चों को लेकर पत्नी आरती का रो रो कर बुरा हाल है वही पूरे परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Comments