त्योहार आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्वक मनाएं : एसडीएम

त्योहार आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्वक मनाएं : एसडीएम
अतरौलिया। त्योहार होलिका दहन, होली, रमजान सहित लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर बुधवार को उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या की अध्यक्षता में दोनों समुदायों सहित संभ्रात व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें लोगों से त्योहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कानून को बनाएं रखने की बात कही गई।एसडीएम प्रेमचंद मौर्या ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाई चारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए। क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह ने कहा होली व रमजान के त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। पुलिस सभी गतिविधियों पर नजर रखेगी। यदि नगर व क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति ने अफवाह फैलाने और अराजकता करने की कोशिश की तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।नगर व क्षेत्र के गांवों में चिह्नित स्थान पर ही होलिका दहन करें। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को भी सुना गया और उनके समाधान पर भी चर्चा हुई। साथ ही सभी ग्राम प्रधानों को अवगत कराया गया कि यदि आपके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग होती है या कोई भी व्यक्ति त्यौहार में अराजकता फैला रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। नवागत थाना प्रभारी बीरेंद्र सिंह ने कहा बिना किसी की पैरवी के बेहिचक निर्भीक होकर आप लोग थाने पर आए और हमें अपनी समस्याओं से अवगत कराए हम यथासंभव तत्काल समस्या के निवारण का प्रयास करेंगे होली और रमजान का त्यौहार भाईचारगी के साथ मनाएं यदि कहीं से किसी प्रकार की समस्या दिखती है तो आप तत्काल उससे हमें अवगत कराएं। उन्होंने अपना नंबर सार्वजनिक रूप से सबको बताते हुए कहा कि कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो आप उसे बेहिचक हमें बताएं हम उसका निराकरण करने का पूरा प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यही है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ-साथ अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लागते हुए आप सब के सहयोग से शिकंजा कसा जाए। उन्होंने कहा कि अपराधियों की कोई जात नहीं होती है और ना ही यह किसी के खास होते हैं इसे हर किसी को समझना चाहिए और इन्हें कभी भी शरण नहीं देना चाहिए ।नवागत थाना प्रभारी ने कहा कि जनता और पुलिस एक सिक्के के दो पहलू होते है। क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण भाईचारगी एवं शांति व्यवस्था कायम रखने में आप सबकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस मौके पर के के यादव, राज कपूर पूर्वांचल, अभिषेक सिंह सोनू, संजय सिंह उर्फ सकू, मो. अब्दुल नईम बारी, रमाकांत ग्राम प्रधान, अशफाक अहमद, हिमांशु विनायक, स्नेह लता भारती, अब्दुल अमीन मोहम्मद, मोबीन मौलाना, आरिफ, रामजी मौर्य, प्रदीप सोनी प्रधान, बिहारी प्रजापति प्रधान, अजय कुमार यादव, रमाकांत यादव सहित लोग मौजूद रहे।

Comments