अतरौलिया। कम मतदान वाले गांवों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लगाई गई चौपाल ।

अतरौलिया। कम मतदान वाले गांवों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लगाई गई चौपाल । 
चुनाव में अराजकता फैलाने वालों की खैर नहीं ; क्षेत्राधिकारी।
 बता दे कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 68 लालगंज लोकसभा/ 343 अतरौलिया विधान सभा के बूथ संख्या 312 प्रा. पा. चक रजई में विधानसभा/ लोकसभा चुनाव में पूर्व में हुए सबसे कम मतदान के दृष्टिगत चौपाल लगाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। मतदाताओं को बूथ पर समय पहुंच कर मतदान करने हेतु 10 व्यक्तियों की बुलावा टोली तैयार की गई और उन्हें निर्देशित किया गया कि मतदान तिथि 25 मई 2024 के दिन घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर बूथ पर भेजेंगे। उपजिलाधिकारी बुढनपुर प्रेमचंद मौर्य द्वारा बताया गया कि पिछले विधानसभा/ लोकसभा चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले 20 बूथों का चयन किया गया है।इसी क्रम में उक्त बूथों पर विशेष रूप से फोकस करते हुए चुनावी चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है जिससे मतदाता जागरूक हो और मतदान प्रतिशत बढ़े।एसडीएम ने कहा कि चौपाल का उद्देश्य लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। चक रजई में मतदाता चौपाल कार्यक्रम में एसडीएम ने मतदाताओं को शपथ दिलवाई और मतदान के प्रति जागरूक किया। चौपाल में कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व के प्रति सभी लोगों को जागरूक होना होगा। क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह ने कहा कि मतदान में अराजकता फैलाने वालों की खैर नहीं । किसी प्रकार की असुविधा होने पर पुलिस प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा तथा अराजक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी। आयोजित चुनावी चौपाल में उपजिलाधिकारी बुढनपुर प्रेमचंद मौर्य , क्षेत्राधिकारी बुढनपुर किरन पाल सिंह, तहसीलदार बुढनपुर अरूण कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।

Comments