अतरौलिया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता स्व0 ब्रम्हाराज सिंह के तेरहवीं में पहुंचे अधिकारी व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

अतरौलिया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता स्व0 ब्रम्हाराज सिंह के तेरहवीं में पहुंचे अधिकारी व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि। 
ज्ञात हो कि क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति,समाजसेवी व प्रतिष्ठित किसान रहे ब्रम्हराज सिंह की तेरहवी में कल रविवार को उनके गांव पकरडीहा में लोगों की अपार भीड़ जमा हुई। बता दें कि ब्रम्हराज सिंह अपने विद्यार्थी जीवन में इलाहाबाद विoविo के चर्चित छात्र नेता थे,छात्र यूनियन का,कई बार अध्यक्ष का चुनाव भी लड़े थे।वहां से गांव वापस आने पर आजमगढ़ दीवानी न्यायालय में वकालत की प्रेक्टिस भी किए,साथ ही क्षेत्र के बड़े कास्तकार होने के नाते अच्छी खेती भी करते थे।इनके नाते ही इनके गांव को एक अलग पहचान मिली,चहुमुखी विकास हुआ। संबंधों के धनी,सहज,सरल.ब्रम्हराज सिंह का सामाजिक दायरा बहुत विशाल था,इसी नाते उनकी तेरही में कल रविवार दिन भर इलाहाबाद के साथ पढ़े तमाम नेता,अधिकारी आदि लोगों का तांता लगा रहा,पार्किंग को लेकर समस्या दिखी। लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिद्दत से याद किया..और कहा कि इनका असमय यूं चले जाना क्षेत्र व समाज की अपूर्णीय क्षति है। उनके पुत्र अभिषेक सिंह "सोनू" व दीपक सिंह ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर, समाजसेवी गोरथनाथ मंदिर के सदस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी अरुणेश शाही , समाजसेवी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रमाधीन सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह , निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रशांत सिंह, अरविन्द जायसवाल, अखिलेश मिश्रा , विनोद राजभर, उद्योगपति मिथिलेश सिंह " पिंटू " , पुलिस अधीक्षक सुरक्षा जयप्रकाश सिंह , आई जी जेल एके सिंह , विधायक जयसिंगपुर राज प्रसाद उपाध्याय , हर्षित सिंह दीपक सिंह धर्मेंद्र निषाद उर्फ राजू, बृजेश सिंह, राजा सिंह, रामसागर सिंह, दीपक सिंह, अश्वनी सिंहब्लाक प्रमुख, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, सचिवालय के अधिकारी गण उपस्थित रहे ।



Comments