अतरौलिया । व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए चार व्यापारियों ने किया नामांकन, 1 सितंबर को होगा चुनाव। बता दे की नगर पंचायत अतरौलिया में व्यापार मंडल संगठन के विस्तार के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव होना है जिसके लिए आज बृहस्पतिवार को नामांकन प्रक्रिया के अनुसार चार व्यापारी ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रथम नामांकन हिमांशु विनायकर उर्फ टीटू द्वितीय नामांकन मनीष सोनी तृतीय नामांकन राजकुमार सोनी उर्फ राजू चौथा नामांकन अंकुर चौरसिया उर्फ ओम ने किया। नामांकन दाखिल करने के उपरांत लोगों ने व्यापारी बंधुओ से अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। चुनाव पर्यवेक्षक प्रवेश कसौधन ने बताया कि गुरुवार 2:00 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित था जिसमें अध्यक्ष पद के चार लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया। 30 अगस्त को नाम वापसी की तारीख तय की गई है और वही 1 सितंबर को चुनाव तिथि को अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। चुनाव संपन्न कराने का स्थान नगर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन चयनित किया गया है । चुनाव परिणाम मतदान के 1 घंटे बाद घोषित कर दिया जाएगा । चुनाव पर्यवेक्षक ने यह भी बताया कि जिन व्यापारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन पहले से करवा लिया है वह अपना पहचान पत्र मतदान के पहले जय हिंद सेठ, लकी सोनी ज्वेलर्स गुड्डू जनरल स्टोर के सामने से प्राप्त कर सकते हैं। चुनाव पर्यवेक्षक प्रवेश कसौधन ने सभी व्यापारियों से चुनाव में वोट करने और चुनाव को सफल बनाने की अपील की है।
Comments
Post a Comment