अतरौलिया। राजकीय पॉलिटेक्निक अतरौलिया में छात्रों को वितरित किया गया टैबलेट। बता दे की प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक अतरौलिया द्वारा संचालित ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सोसाइटी आजमगढ़ द्वारा मकरहा अतरौलिया के छात्र, छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी ,अध्यक्ष चिल्ड्रन कॉलेज और स्कूल तथा डॉक्टर सुबोध कांत प्रिंसिपल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मकरहा द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज के 92 छात्रों व 24 छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने कहा कि टेबलेट वितरण से बच्चों को तकनीकी शिक्षा में काफी सहायता मिलेगी ,साथ ही साथ ऑनलाइन सुविधाओं में भी बच्चों का भविष्य अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए तथा शिक्षा में सफलता के लिए टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। अब बच्चे घर बैठे ही तकनीकी शिक्षा का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में कोई दिक्कत ना हो, छात्र छात्राएं डिजिटल तरीके से शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश उपाध्याय ने किया। मौके पर कोऑर्डिनेटर रितेश प्रजापति, विकास चतुर्वेदी, सुसेन यादव समेत समस्त अध्यापक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment