अतरौलिया । वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक सभा।
बता दे की गुरुवार अतरौलिया नगर पंचायत स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्र के आवास पर सिर्फ आजमगढ़ ही नहीं पूर्वांचल के सबसे वरिष्ठ पत्रकारों में से एक एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने वाले वेद प्रकाश सिंह(लल्ला सिंह) के आकस्मिक निधन पर शोक सभा कर 2 मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने कहा कि मेरे परम मित्रों में से एक बचपन के दिनों के सहपाठी रहे वेद प्रकाश सिंह लल्ला का आकस्मिक निधन बेहद ही दु:खद है। छात्र राजनीति से लेकर हमेशा मेरे साथ रहने वाले पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक वेद प्रकाश सिंह लल्ला का यूं ही चले जाना बहुत ही दु:खद है इससे हम सभी काफी स्तब्ध हैं। आजमगढ़ के पत्रकारिता का एक कोना हमेशा के लिए शांत हो गया , मन बड़ा व्यथित है । ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा पूरे परिवार को इस दु:ख की घड़ी में दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इसी क्रम में आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील इकाई बुढ़नपुर के समस्त पत्रकारों ने पटेल चौक स्थित प्रेस कार्यालय पर 2 मिनट का मौन रख शोक संवेदना व्यक्त की, जिसमें मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह, आशीष निषाद ,प्रवीण मद्धेशिया, दिनेश सिंह, राजू ,आकाश मोदनवाल, अमित यादव, चंद्रेश कुमार, कपिलदेव, रवि कुमार गौड़, राम भवन विश्वकर्मा आदि सम्मिलित रहे।
Comments
Post a Comment