आजमगढ़ में दाऊद ने तीन बार चढ़ाई कार, दो घायल: CO सहित चार थानों की फोर्स मौके पर, टहलते समय हुई घटना, भाई बोला हो एनकाउंटर

आजमगढ़ में दाऊद ने तीन बार चढ़ाई कार, दो घायल: CO सहित चार थानों की फोर्स मौके पर, टहलते समय हुई घटना, भाई बोला हो एनकाउंटर
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में रंजिशन कार चढ़ाकर जान लेने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब अतरौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले तेरस सोनकर (55) और प्रकाश चौरसिया (45) अतरौलिया स्थित पश्चिम पोखरा से वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान एक फोर व्हीलर कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तेरस और ओमप्रकाश घायल हो गए। दोनों घायलों को आस-पास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अतरौलिया के 100 शैय्या अस्पताल भेजा गया।
जहां पर तेरस की हालत को गंभीर देखते हुए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ किरनपाल सिंह सहित चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। इस दौरान आस-पास के लोग मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे।वहीं इस मामले में तेरस सोनकर के भाई राहुल सोनकर का कहना है कि आरोपी का एनकाउंटर किया जाया जातोपी के ऊपर कई मुकदमें हैं और पुलिस मिली हुई है।

दाऊद पर लगा जान लेने का आरोप
इस बारे में घायल तेरस सोनकर ने बताया कि मेरे साथ मेरा साथी ओमप्रकाश टहल रहे थे। इसी बीच बाजार का रहने वाला दाऊद पुत्र महमूद ने जान से मारने की नीयत से धक्का देकर गिरा दिया। धक्का लगने के बाद जब तेरस और ओमप्रकाश जमीन पर गिर पड़े तो दोबारा से गाड़ी को बैक करके चढ़ा दिया। इसी तरह से आरोपी ने तीन बार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग दाऊद के घर पर पहुंचकर हंगामा करने के साथ आरोपी की गिरफ्तारी की भी मांग करने लगे। वहीं इस बारे में यह जानकारी मिली है कि दाऊद का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और आरोपी पर कई मुकदमें पूर्व में दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Comments